
Covid Pandemic: इस साल के मध्य तक खत्म हो सकता है महामारी का तीव्र चरण लेकिन हासिल करना होगा यह लक्ष्य, WHO प्रमुख ने कहा
ABP News
Covid 19: WHO प्रमुख ने कहा, 'अगर ऐसा हो सका है, तो तीव्र चरण वास्तव में समाप्त हो सकता है, और यही हम उम्मीद कर रहे हैं. यह हमारे हाथ में है.
केप टाउन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization-WHO) के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि अगर दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत लोगों को टीका लगाया जाता है, तो इस साल महामारी का तीव्र चरण समाप्त हो सकता है.
टेड्रोस एडनॉम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने दक्षिण अफ्रीका में कहा, "हमारी उम्मीद है कि इस महामारी का तीव्र चरण इस साल समाप्त हो जाएगा, निश्चित रूप से एक शर्त के साथ, वह यह कि इस साल के मध्य तक जून, जुलाई के आसपास 70 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हो जाए."
More Related News
