
Coronavirus: अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, 24 घंटों में 3293 लोग हारे जंग
Zee News
बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारिए किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,60,960 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देश में हर रोज़ कोरोना के मामलों में बढ़ौतरी देखने के मिल रही है. हालांकि मंगलवार को मामलों में कुछ कमी आई थी लेकिन बुधवार फिर रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. बुधवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3 लाख 60 से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. India reports 3,60,960 new cases, 3293 deaths and 2,61,162 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry 28,27,03,789 samples were tested up to 27th April 2021, for . Of these 17,23,912 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) बुधवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारिए किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,60,960 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 1,79,97,267 पहुंच गई है. वहीं 3293 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मरने वालों की तादाद 2 लाख को पार कर 2,01,187 पहुंच गई है. Total cases: 1,79,97,267 Total recoveries: 1,48,17,371 Death toll: 2,01,187 Active cases: 29,78,709 — ANI (@ANI)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.









