
Corona संकट के बीच Railway कल से चलाने जा रहा है Shatabdi सहित कुछ स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Zee News
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) 10 अप्रैल से कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इनमें चार शताब्दी (Shatabdi Special), एक दुरंतो स्पेशल (Duranto Special) और एक हमसफर स्पेशल ट्रेन (Humsafar Special) शामिल हैं.
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) 10 अप्रैल से कई स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. इनमें चार शताब्दी (Shatabdi Special), एक दुरंतो स्पेशल (Duranto Special) और एक हमसफर स्पेशल ट्रेन (Humsafar Special) शामिल हैं. उत्तर रेलवे 10 अप्रैल यानी शनिवार से शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी में है. इसकी घोषणा केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने की. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान COVID-19 के सभी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. Indian Railways announces 04 Shatabadi Specials & 01 Duranto Spl train:- ◆02013/14 & 04053/54 New Delhi-Amritsar Shatabdi ◆04051/52 New Delhi-Daurai Shatabdi ◆02046/45 Chandigarh-New Delhi Shatabdi ◆02265/66 Delhi Sarai Rohilla-Jammu Tavi Duranto Special. रेलमंत्री ने कहा कि इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. उन्होंने आगे कहा कि चार शताब्दी एक्सप्रेस और एक जोड़ी हमसफर और दुरंतो में से प्रत्येक 10 अप्रैल से सेवा शुरू करेगी. इनमें नई दिल्ली-अमृतसर (डेली), नई दिल्ली-अमृतसर (वीकली), चंडीगढ़-दिल्ली (हफ्ते में 6 दिन), नई दिल्ली-दौराई (डेली) शामिल हैं. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन दुरंतो स्पेशल सराय रोहिल्ला, दिल्ली-जम्मू तवी के बीच चलेगी. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पहले ही 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी हैं.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










