
CM केजरीवाल के बयान पर बवाल, सिंगापुर ने भारतीय हाई कमिश्नर को किया तलब
Zee News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ज़रिए कोरोना के नए वैरिएंट संबंधी बयान से सिंगापुर नाराज है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर बवाब खड़ा हो गया है. यहां तक कि सिंगापुर ने सीएम केजरीवाल के बयान पर सख्त रद्देअमल का इजहार किया है और सिंगापुर में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर को बुलाकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुआ कहा कि बिना किसी हकायक के बयानबाजी करना बेहद मायूसीवाली बात है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी है. Singapore Government called in our High Commissioner today to convey strong objection to Delhi CM's tweet on "Singapore variant". High Commissioner clarified that Delhi CM had no competence to pronounce on Covid variants or civil aviation policy. Singapore and India have been solid partners in the fight against Covid-19. सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ज़रिए कोरोना के नए वैरिएंट संबंधी बयान से सिंगापुर नाराज है. वहां की सरकार ने बुध के रोज़ सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त पी कुमारन के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की है. हालांकि, भारत ने सिंगापुर को बता दिया है कि केजरीवाल की टिप्पणी उनका ज़ाती बयान था और भारत सरकार ऐसे बिल्कुल भी नहीं सोचती. केंद्र सरकार से मेरी अपील: 1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों 2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









