
Citroen eC3: सिंगल चार्ज में दिल्ली से देहरादून! शुरू हो गई इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग
AajTak
Citroen eC3 को कंपनी अगले महीने बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. इसका एक्सटीरियर काफी हद तक इसके रेगुलर (ICE) पेट्रोल मॉडल जैसा ही है, हालांकि बतौर इलेक्ट्रिक कार इसमें कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं.
ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों की विकल्प के तौर पर बहुत जल्द ही एक और नया मॉडल मिलने वाला है. फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen अपने किफायती इलेक्ट्रिक हैचबैक कार eC3 को जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करने की योजना बना रही है. हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया था और अब इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक इस कार को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.
Citroen eC3 को कंपनी अगले महीने बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. कुल दो वेरिएंट Live और Feel में आने वाली ये इलेक्ट्रिक मॉडल काफी हद तक अपने रेगुलर (ICE) पेट्रोल मॉडल जैसी ही है. इसका एक्सटीरियर तकरीबन वैसा ही है, हालांकि एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते इसके फ्रंट में चार्जिंग फ्लैप और 'e' बैज जरूर देखने को मिलता है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार को कुल 13 रंगों और कस्टमाजेशन पैकेज के साथ बाजार में उतारेगी.
इसमें स्पलिट हेडलैंप और 15 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. कार के भीतर नए डिजाइन का सेंटर कंसोल और मैनुअल गियर लीवर के जगह पर नया ड्राइव कंट्रोलर दिया गया है. टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, 10 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और USB चार्जिंग पोर्ट इसके इंटीरियर को बेहतर बनाते हैं. इसके अलावा अन्य सबकुछ पेट्रोल मॉडल जैसा ही है.
बैटरी क्षमता और ड्राइविंग रेंज:
Citroen eC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसे चीन की कंपनी Svolt से सोर्स किया गया है. इसके अलावा ये कार 3.3kW की क्षमता के ऑनबोर्ड चार्जर के साथ आती है और ये कार CCS2 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इस कार में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पावर और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 320 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी. इस तरह आप सिंगल चार्ज में ही दिल्ली से देहरादून, (दूरी तकरीबन 280 किलोमीटर) का वन-वे सफर कर सकेंगे.
पिक-अप और स्पीड के मामले में भी ये कार काफी बेहतर है, दावा किया जा रहा है कि नई Citroen eC3 महज 6.8 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीउ 107 किलोमीटर प्रतिघंटा है. DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 57 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है, इसके अलावा सामान्य घरेलू चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन साढ़े 10 घंटे का समय लगता है.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.










