
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम में 5 स्पिनर क्यों हैं? चैम्पियंस ट्रॉफी में आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब
AajTak
पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच गुरुवार (20 फरवरी) को खेलेगी. यह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होगा.
ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई में होगा. इस मुकाबले से ठीक एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट पिच, मैदान और भारतीय स्क्वॉड को लेकर बात की.
कप्तान रोहित ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कहा कि यह टूर्नामेंट 8 साल बाद हो रहा है. हर एक आईसीसी खिताब बेहद खास होता है. इसमें भी कोई अंतर नहीं है. आप यहां सिर्फ खिताब जीतने की सोच से आते हो. मगर हमारा टारगेट एक समय में एक मैच पर ध्यान देना और उसे जीतना है. इसके बाद आगे की रणनीति बनाना है.
टीम में पांच स्पिनर्स के सवाल पर क्या कहा?
टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड में 5 स्पिनर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. इन स्पिनरों को शामिल करने के प्लान पर रोहित ने कहा, 'पहली बात तो हमारे पास 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंडर हैं. मैं उन्हें 5 स्पिनरों के रूप में नहीं देख रहा हूं. जडेजा, अक्षर, सुंदर हमें बल्लेबाजी में बहुत गहराई देते हैं.'
पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच गुरुवार (20 फरवरी) को खेलेगी. यह मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











