
Champions Trophy 2025: आगाज हो या अंजाम... जीत सिर्फ हमारे नाम, चैम्पियंस ट्रॉफी में सिर्फ टीम इंडिया कर पाई ये काम
AajTak
पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज (19 फरवरी) ही होने वाला है. टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने ओपनिंग मैच जीतकर उसी सीजन का फाइनल भी अपने नाम किया और खिताब पर कब्जा जमाया हो. आइए जानते हैं किसके नाम है ये रिकॉर्ड...
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज (19 फरवरी) ही होने वाला है. ओपनिंग मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को होगा.
मगर यह बात जानकर भारतीय फैन्स को बेहद खुशी होगी कि चैम्पियंस ट्रॉफी में आगाज की बात हो या फिर अंजाम. दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का अब भी कोई मुकाबला नहीं है. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब तक कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है.
धोनी ब्रिगेड ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराया था
दरअसल, हम बात कर रहे हैं चैम्पियंस ट्रॉफी के एक ही सीजन में ओपनिंग और फाइनल दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम की. टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने ओपनिंग मैच जीतकर उसी सीजन का फाइनल भी अपने नाम किया और खिताब पर कब्जा जमाया हो.
यह उपलब्धि सिर्फ भारतीय टीम ने हासिल की है. उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था. तब भारतीय टीम ने ही सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 26 रनों से हराया था.
इसके बाद धोनी ब्रिगेड ने धांसू खेल दिखाया और फाइनल में एंट्री की थी. जहां टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड से हुआ था. यहां भी भारतीय खिलाड़ियों का जोश ओपनिंग मुकाबले की तरह ही था. फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











