
Champions Trophy: मिचेल स्टार्क भी हुए बाहर... स्टीव स्मिथ करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी, इन 5 खिलाड़ियों की एंट्री
AajTak
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. पैट कमिंस की अनुपस्थिति में चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने तीन प्रीमियम गेंदबाजों के बिना भाग लेगी. कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो गए थे.
चैम्पियंस ट्रॉफी में स्मिथ होंगे कप्तान, टीम में 5 बदलाव
पैट कमिंस टखने की समस्या से उबर नहीं पाए थे. कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान भी इस समस्या से परेशान रहे थे. जबकि हेजलवुड को कूल्हे की समस्या हो गई थी. इसके अलावा मिचेल मार्श इंजरी के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. यानी ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में कुल पांच बदलाव करने पड़े हैं.
अब सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक-फ्रेजर मैकगर्क और तनवीर संघा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस और स्पेंसर जॉनसन तेज गेंदबाज हैं. वहीं तनवीर संघा भारतीय मूल के लेग स्पिनर हैं. जबकि फ्रेजर-मैकगर्क ओपनर बल्लेबाज हैं. उधर 21 वर्षीय स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर कूपर कोनोली को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में नामित किया गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा.ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली.
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











