
BJP नेता से मुलाकात की खबरों पर बोले Sanjay Raut, महाराष्ट्र की राजनीति India-Pakistan जैसी नहीं
Zee News
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. खासतौर से एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी स्कार्पियो मिलने के बाद तो दोनों दलों के बीच जारी जुबानी जंग और तीखी हो गई थी.
मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी नेता से गुप्त मुलाकात की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए सफाई दी है. सियासी गलियारों में वायरल हो रही खबरों के मुताबिक संजय राउत और बीजेपी (BJP) के पूर्व मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) के बीच कोई मुलाकात हुई थी जिसके बाद से महाराष्ट्र में सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. I've met Ashish at social gatherings. Maharashtra's politics is not like India & Pak. Despite political differences, we're cordial. People who don't like me are spreading rumours ahead of tomorrow's Assembly Session: Shiv Sena's Sanjay Raut on his meeting with BJP's Ashish Shelar जय महाराष्ट्र ऐसी खबरों के जोर पकड़ते ही खुद संजय राउत ने सामने आकर सफाई थी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी खिचड़ी पकने जैसे कयासों को लेकर राउत ने कहा, 'हम एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मिले थे. इसमें गोपनीय मुलाकात जैसा कुछ नहीं है. महाराष्ट्र की राजनीति भारत और पाकिस्तान जैसी नहीं है. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हम मिलकर रहते हैं. लेकिन जो लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं वो ही कल के विधानसभा सत्र से पहले अफवाहें फैला रहे हैं.' — Sanjay Raut (@rautsanjay61)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









