
Bihar Unlock: बिहार में पाबंदियों में दी गई ढील, स्कूल-कॉलेज भी खोलने की मिली इजाजत लेकिन होगी ये शर्त
Zee News
Bihar Unlock:बिहार में अनलॉक-3 छह जुलाई को पूरा हो रहा है. सोमवार को अनलॉक-3 तक के नतीजों की समीक्षा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की गई.
पटना: बिहार में कोरोना के मामलों में कमी के बाद हुकूमत ने पाबंदियों (Relaxation in Restrictions) मे ढील देने का फैसला किया है. वज़ीरे आला नीतीश कुमान (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर करके इसकी जानकारी दी है. वज़ीरे आला ने बताया कि सभी सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों को आम अंदाज़ में खोलने का फैसला लिया गया है. वैक्सीन लगवा चुके लोग ही दफ्तरों में दाखिल हो सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने बाताया कि रियासत के सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, तकनीकी तालीमी इदारे, सरकारी ट्रेनिंग इदारे और 11वीं और12वीं क्लास के कॉलेज खुलेंगे मगर उनमें आधे ही स्टूडेंट्स आ सकेंगे. सीएम ने ये भी बताया कि इन इदारों में 18 साल से ज़्यादा उम्र के स्टूडेंट्स, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन का इंतिजम होगा.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










