
Big Size Baby: खुद से दोगुनी उम्र के बच्चों के बराबर हुआ मासूम, पहन रहा 4 साल के बड़े भाई के कपड़े
AajTak
इस बच्चे का वजन इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि वह खुद से दोगुनी उम्र के बच्चों के कपड़े पहन रहा है. इस वक्त उसका वजन 14 किलो पहुंच चुका है. इससे उसकी मां को चिंता होने लगी.
एक महिला ने अपने बच्चे के साइज को लेकर हैरानी जताई है. बच्चा इतनी तेजी से बड़ा हो रहा है कि पूरा परिवार टेंशन में है. महिला का कहना है कि पैदा होने के कुछ वक्त बाद ही वो अपने 4 साल के बड़े भाई के कपड़े पहनने लगा. अब ये बच्चा 1.5 साल हो गया है और खुद से दोगुनी उम्र के बच्चों के साइज वाले कपड़े पहन रहा है. इसका नाम जेलेन एशर रिचर्ड रखा गया है.
जेलेन की 31 साल की मां सलित्जा रिचर्ड को शुरुआत में अपने बच्चे के स्वास्थ्य की चिंता सता रही थी. वो बेहद कम समय में ही तेजी से बड़ा हो रहा है. जब वो छह महीने का हुआ तो उसे 12-18 महीने के बच्चों के साइज के कपड़े फिट आने लगे. ये परिवार अमेरिका के टेक्सास में रहता है. सलित्जा पेशे से एक एथलीट ट्रेनर हैं.
सलित्जा हैरान इसलिए हैं क्योंकि जब जेलेन पैदा हुआ था, तब उसका वजन 3.6 किलो था. लेकिन वाबजूद इसके वो सामान्य बच्चों से अलग है. उनका कहना है कि जब भी वो उसकी डॉक्टर के पास जाती हैं, तो वो हैरान हो जाती है. वो हर बार पूछती है कि क्या आप सही बच्चे को ही लाई हैं. वो हर बार अपनी उम्र से काफी बड़ा दिखता है.
हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि किसी तरह की दिक्कत नहीं है. बच्चा एकदम हेल्दी है. जेलेन की मां ने कहा कि अभी उनका बेटा 1.5 साल का है और उसका बड़ा भाई 4 साल का. बावजूद इसके दोनों एक ही साइज के कपड़े पहनते हैं. इस वक्त जेलेन 14 किलो का हो गया है जबकि उसका बड़ा भाई 14.5 किलो का है. अपने अधिक वजन की वजह से जेलेन काफी देरी से चलना शुरू कर पाया है. वहीं लोग उसे लेकर तरह तरह के कमेंट करते हैं.

परमाणु बम और इसके विस्फोट के विनाशकारी प्रभाव की काफी चर्चा होती रहती है. दुनिया में काफी कम लोग बचे हैं, जिन्होंने ऐसी किसी घटना का प्रत्यक्ष अनुभव किया हो. उस वक्त के सोवियत रूस और मौजूदा समय में यूक्रेन में स्थित चेर्नोबिल में हुई परमाणु दुर्घटना में बचे ऐसे ही एक शख्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि तब उनके बॉडी पर इसका क्या असर हुआ था.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.









