)
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की यात्रा का तीसरा दिन, जानें- क्यों आखिर कांग्रेस ने नितिन गडकरी पर साधा निशाना?
Zee News
Congress targeted Nitin Gadkari: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश कहते हैं कि नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री बहुत सी बातें कहते हैं... लेकिन सड़क सब कुछ खुद बताती है पत्थर और गड्ढे हैं. इसे राष्ट्रीय राजमार्ग कहते हैं.
Congress targeted Nitin Gadkari: भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन शुरू हो गया है. नागालैंड के कोहिमा से यात्रा का तीसरा दिन शुरू हुआ है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 14 जनवरी को मणिपुर के थौबल से अपनी नई यात्रा शुरू की थी. हालांकि, यात्रा के बीच में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नितिन गडकरी को भी निशाने पर लिया है. बता दें गडकरी भारत सरकार में वर्तमान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं. आखिर उन्हें क्यों लिया गया निशाने पर? | Kohima, Nagaland | As Bharat Jodo Nyay Yatra continues, Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "This is NH 29, you can see its condition. Nitin Gadkari and the Prime Minister say a lot of things...but this road is all stones and… | Congress MP Rahul Gandhi met the locals in Kohima, Nagaland this morning as Bharat Jodo Nyay Yatra resumed from here on the third day of its journey today.
— ANI (@ANI) (Video: Congress)

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

Rafale deal India: इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत को बड़ा बूस्टर मिलने वाला है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे घातक हवाई शक्ति बनाने की दिशा में इसी हफ्ते एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत और फ्रांस के बीच होने वाली राफेल डील अब सिर्फ 114 विमानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.








