
Bengal violence: हिंसा में अब तक 16 लोगों की मौत, ममता बनर्जी ने परिजनों के लिए किया मुआवज़े का ऐलान
Zee News
Post-poll violence in West Bengal: सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि अगर कोई दंगा व फ़साद फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोलकाता: रियासते पश्चिम बंगाल (West Benal) की वज़ीरे आला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सियासी हिंसा (Violence) में मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया हैं. वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने आज बंगाल के नबान्न में नामानिगारों से बात करते हुए कहा कि रियासत में सियासी हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई हैं. उनमें आधे बीजेपी के हैं और आधे टीएमसी के हिमायती हैं. Those who died in the post-poll violence will be given a compensation of Rs 2 lakhs each without any discrimination. Under law and order by EC, 16 were killed half of whom are from TMC and half from BJP, one was from Sanjukta Morcha: West Bengal CM Mamata Banerjee वज़ीरे आला ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की हुकूमत जाति और धर्म का भेदभाव नहीं करती है, बल्कि सभी को इज्ज़त की निगाह से देखती है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने 24 घंटे पहले हलफ़ लिए हैं. उसके बाद ही सेंट्रल टीम भेज दी गई है.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










