
Ben Stokes England Captain: बेन स्टोक्स बने इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान, लेंगे जो रूट की जगह
AajTak
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. जो रूट के इस्तीफा देने के बाद टीम को नए लीडर की तलाश थी, जो गुरुवार को खत्म हुई.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है. मौजूदा वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को इंग्लैंड टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. गुरुवार को इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा इसका ऐलान किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार के बाद पूर्व कप्तान जो रूट पर कई सवाल खड़े हुए थे, जिसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी. बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के 81वें कप्तान होंगे. 31 साल के बेन स्टोक्स ने साल 2013 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अभी तक 79 मुकाबले खेल चुके हैं. साल 2017 में बेन स्टोक्स को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया था. बेन स्टोक्स की गिनती मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. बेन स्टोक्स के नाम 79 टेस्ट में 5061 रन हैं, इस दौरान उनका औसत 35.89 का रहा है. जबकि वह 174 विकेट ले चुके हैं. कप्तान बनने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड टीम की अगुवाई करना मेरे लिए गर्व का विषय है. मैं इस समर में टीम की कमान संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
Congratulations to our new Men's Test captain, @benstokes38! 🏴🏏
जो रूट की हुई थी छुट्टी
आपको बता दें कि लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही जो रूट ने यह फैसला लिया था. जो रूट 2017 से ही इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे थे. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट मैच में कप्तानी की, इनमें से 27 में जीत और 26 मैच में हार मिली. बतौर कप्तान जो रूट ने पांच हज़ार से ज्यादा रन बनाए, इस दौरान 26 अर्धशतक और 14 शतक शामिल रहे. इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया ने एशेज़ सीरीज़ में करारी मात दी थी, जिसके बाद से ही जो रूट की कप्तानी की आलोचना हुई थी और अंत में उन्हें इस्तीफा ही देना पड़ गया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










