
Avesh Khan Story Father Dream: 8 वनडे और 23 टी20 खेले... अब भी भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान के पिता का ये सपना अधूरा
AajTak
27 साल के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9 और टी20 में 25 विकेट झटके. आवेश ने अपने पिता आशिक खान के लगभग ज्यादातर सपने पूरे किए हैं. इसमें भारतीय टीम के लिए खेलना भी बड़ा सपना था. मगर आवेश के पिता का एक सपना अब भी अधूरा है.
Avesh Khan Story Father Dream: स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान इस समय भारतीय टीम में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना उनका अगला टारगेट है. आवेश इस समय दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन में इंडिया-ए टीम के लिए खेल रहे हैं.
दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में आवेश ने कुल 3 विकेट लिए थे. 27 साल के आवेश खान ने अब तक भारतीय टीम के लिए 8 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9 और टी20 में 25 विकेट झटके.
आवेश ने अपने पिता आशिक खान के लगभग ज्यादातर सपने पूरे किए हैं. इसमें भारतीय टीम के लिए खेलना भी बड़ा सपना था. मगर आवेश के पिता का एक सपना अब भी अधूरा है. यह टेस्ट क्रिकेट खेलने का है. आवेश का अभी टेस्ट डेब्यू बाकी है, जिसके लिए वो काफी जोर लगा रहे हैं.
आवेश को अभी और मेहनत करनी होगी
इस बारे में आजतक ने आवेश के पिता से बात की. दरअसल, भारतीय टीम को इसी महीने अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसको लेकर BCCI ने पहले मुकाबले के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें आवेश को नहीं चुना गया. मगर दूसरे टेस्ट में सेलेक्शन की उम्मीद बाकी है.
आवेश के टेस्ट में डेब्यू को लेकर उनके पिता ने कहा कि फिलहाल सेलेक्टर्स आवेश को टेस्ट में मौका देने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. उनका कहना था कि आवेश को अभी और मेहनत करनी होगी ताकि वो सेलेक्टर्स को प्रभावित कर सकें और उनका टेस्ट डेब्यू हो सके.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











