
Ashwin Retirement Story: विदेश में कमजोर आंकड़े, बढ़ती उम्र और टीम में कई विकल्प... रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट की असली कहानी क्या है?
AajTak
Ravichandran Ashwin Retirement Story: रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बीच BGT सीरीज के बीच से संन्यास क्यों लिया? इसको लेकर कई बयान सामने आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर खुद अश्विन का. पर वास्तव में अश्विन के रिटायरमेंट के बीच सीरीज में लेने के असल मायने क्या हैं? आइए समझते हैं...
Ravichandran Ashwin Retirement Real Story: रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वह अपने पीछे कई कहानियां छोड़ गए हैं, और उसके साथ कई सवाल भी. उनके रिटायरमेंट को लेकर कई वर्जन (बयान) हैं. एक कप्तान रोहित का, जो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया- अश्विन संन्यास लेने का मन बना चुके थे. दूसरा खुद अश्विन का, जिसमें उन्होंने कहा कि अब वह अपने क्रिकेट के बचे हुनर को क्लब लेवल के क्रिकेट में दिखाएंगे, यानी आईपीएल (IPL) 2025 में...चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में.
एक और वर्जन है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले ही अपने इस कदम के बारे में अपने परिवार को जानकारी दे दी थी. 18 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट जैसे ही ड्रॉ पर खत्म हुआ और अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, इसके बाद फैन्स तो हैरान रह गए. वहीं, खुद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन 'शॉक्ड' रह गए. सुनील गावस्कर ने यहां तक कह दिया कि रिटायरमेंट बीच सीरीज नहीं लेना चाहिए था.
अश्विन फिलहाल मेलबर्न टेस्ट के बाद चेन्नई आ चुके हैं, इस दौरान आज (19 दिसंबर) मीडिया से कहा कि अब वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलना चाहते हैं और लंबे समय तक. लेकिन अश्विन के 'अचानक संन्यास' को लेकर कई सवाल हैं, जिसको जानने की कोशिश करते हैं. वहीं उम्मीद है अश्विन खुद भी इस बारे में विस्तार से अपने यूट्यूब चैनल पर भी बताएंगे.
सवाल यह है कि क्या 38 साल के अश्विन ने वाकई ठीक समय पर संन्यास लिया? क्या अश्विन की टीम में जगह नहीं बन रही थी? क्या वाकई उनके अंदाजा हो गया था कि अब वह आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना जौहर नहीं दिखा पाएंगे?
वैसे बीच सीरीज क्रिकेट से संन्यास का चलन कोई नया नहीं है, धोनी ने 2014 में ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान ऐसा किया. अनिल कुंबले ने उनसे पहले 2008 में इसी तरह से रिटायरमेंट घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच में लिया था. इन सब में नोटिस करने वाली बात यह है कि अश्विन, धोनी और कुंबले के संन्यास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'बीच सीरीज' में ही हुए.
अश्विन ने रिटायरमेंट के दौरान कहा- यह मेरा बतौर भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशल लेवल पर आखिरी मैच है, मेरे अंदर अभी क्रिकेट के कुछ पंच बचे हैं, जिसे मैं क्लब लेवल के क्रिकेट में दिखाऊंगा. इस दौरान अश्विन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को उनके कैचों को लेकर याद किया. वहीं रोहित ने भी उनके संन्यास को लेकर कहा कि वह पर्थ टेस्ट के दौरान इस बात को लेकर मूड बना चुके थे कि अब वह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











