
Arjun Tendulkar: 'लिखकर रख लो, एक दिन महान ऑलराउंडर बनोगे', सचिन तेंदुलकर के बेटे को युवराज सिंह के पिता का मैसेज
AajTak
सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद अर्जुन ने रणजी में डेब्यू करते हुए शतक जमाया. ट्रेनिंग देने के लिए अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने ही रिक्वेस्ट की थी. शतक के बाद योगराज ने अर्जुन को मैसेज कर शाबाशी दी...
भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भारतीय घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू कर लिया है. अर्जुन ने गोवा की ओर से खेलते हुए डेब्यू मैच में ही राजस्थान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड में अपने पिता सचिन तेंदुलकर की भी बराबरी कर ली है.
अर्जुन तेंदुलकर का फैन्स को जो यह नया अवतार देखने को मिल रहा है, उसमें सिक्सर किंग युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान माना जा सकता है. रणजी ट्रॉफी से ठीक पहले योगराज ने ही अर्जुन को कड़ी ट्रेनिंग दी थी. इसकी बदौलत गेंदबाज अर्जुन ने बल्ले से भी कमाल दिखाया है.
सचिन ने युवराज से की थी रिक्वेस्ट
इस पारी के बाद योगराज सिंह ने यूके से ही अर्जुन को मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि आप मेरी बात को लिखकर रख लो कि एक दिन तुम महान ऑलराउंडर बनोगे. इस बात का खुलासा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया और योगराज के हवाले से लिखा कि अर्जुन को ट्रेनिंग देने के लिए खुद सचिन ने ही युवराज से कहा था. फिर युवराज ने पिता योगराज को फोन करके बात बताई, जिसके बाद अर्जुन की ट्रेनिंग शुरू हुई.
योगराज ने अर्जुन को दो हफ्ते ट्रेनिंग दी
योगराज सिंह ने मैसेज में लिखा, 'बहुत शानदार बैटिंग की बेटे. एक दिन तुम एक महान ऑलराउंडर बनोगे. मेरी बात को लिख लो.' जबकि योगराज ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'सितंबर के पहले हफ्ते में मुझे युवराज का फोन आया था. उसने कहा कि अर्जुन दो हफ्ते के लिए चंडीगढ़ में ही है. सचिन ने मुझसे रिक्वेस्ट की है कि आप उसे ट्रेनिंग दें.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












