
Amazon Echo Pop भारत में लॉन्च, Alexa सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई फीचर, इतनी है कीमत
AajTak
Amazon Echo Pop Launch: ऐमेजॉन ने भारत में अपना नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है, जो नए डिजाइन में आता है. इसे आप ऐमेजॉन की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसमें आपको म्यूजिक स्ट्रीमिंग के अलावा एक ब्लूटूथ स्पीकर की तरह यूज करने की सुविधा भी मिलती है. कंपनी ने इस डिवाइस को चार कलर में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Amazon ने भारत में नया प्रोडक्ट Amazon Echo Pop लॉन्च कर दिया है. गुरुवार को लॉन्च हुआ ये प्रोडक्ट कंपनी के स्मार्ट ऑडियो प्रोर्टफोलियो का हिस्सा है. Amazon Echo Pop में कंपनी का वॉयस असिस्टेंट Alexa मिलता है, जो म्यूजिक प्लेबैक, स्मार्ट होम डिवाइसेस, रिमाइंडर सेटिंग और स्पोर्ट्स मैच ट्रैकिंग सपोर्ट के साथ आता है.
इसमें Amazon का AZ2 न्यूरल एज प्रोसेसर यूज किया गया है. कंपनी की मानें तो इस प्रोसेसर की वजह से वॉयस कमांड पर बेहतर और तेज रिस्पॉन्स मिलेगा. स्मार्ट स्पीकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसकी मदद से आप दूसरे डिवासेस कनेक्ट करके भी म्यूजिक प्ले कर सकते हैं.
इस स्मार्ट स्पीकर को आप 4,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसे ब्लैक, ग्रीन, पर्पल और वॉइट चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कस्टमर्स Amazon Echo Pop को ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये डिवाइस क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और दूसरे रिटेलर पर भी उपलब्ध होगा.
Amazon Echo Pop सेमी-स्फेरिकल डिजाइन के साथ आता है. इसमें 1.95-inch का फ्रंट फायरिंग स्पीकर दिया गया है. इसमें एक LED लाइट दी गई है, जो स्पीकर के एक्टिव और यूज में होने का संकेत देती है. इसकी मदद से आप विभिन्न प्लेटफॉर्म्स- Amazon Prime Music, Hungama, Spotify, JioSaavn और Apple Music से म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं.
इसमें Amazon का AZ2 Edge प्रोसेसर दिया गया है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल Echo Dot (5th Gen) में भी किया गया है. वॉल्यूम कंट्रोल और ऑल्वेज-ऑन लिसेन ऑफ करने के लिए बटन्स दी गई हैं. इन बटन का इस्तेमाल करके आप डिवाइस के इन-बिल्ट माइक को ऑफ कर सकते हैं, जिससे ये हमेशा आपकी बातें नहीं सुन पाएगा.
डिवाइस डुअल बैंड Wi-Fi और ब्लूटूथ के साथ आता है. इसमें दूसरे डिवाइसेस की मदद से म्यूजिक प्ले किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस डिवाइस की मदद से आप स्मार्ट बल्ब और दूसरे स्मार्ट अप्लायंस को भी कंट्रोल कर सकते हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.










