
Air Strike: रात के अंधेरे में Taliban पर आसमान से गिरे बम, पंजशीर में भारी नुकसान की खबर
Zee News
पंजशीर में तालिबानी ठिकानों पर सोमवार रात एयर स्ट्राइक की गई. अज्ञात लड़ाकू विमानों ने तालिबान पर बम बरसाए. कहा जा रहा है कि इन हमलों में तालिबान को भारी नुकसान पहुंचा है. अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि हमला करने वाले विमान किस देश से आए थे.
काबुल: पंजशीर (Panjshir) को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. तालिबान (Taliban) ने जहां पंजशीर पर कब्जे का दावा किया है. वहीं, नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों का कहना है कि जंग जारी है और वे आखिरी दम तक लड़ेंगे. इस बीच, सोमवार देर रात पंजशीर में तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले (Air Strike) किए गए. इन हमलों में तालिबान को भारी नुकसान की बात कही जा रही है. طائرات عسكرية مجهولة تستهدف مواقع طالبان في وادي بنجشير وعودة للمواجهات بين المعارضة والحركة स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि देर रात तालिबानी ठिकानों पर हमले किए गए. हालांकि, ये साफ नहीं हो पाया है कि हमले करने वाले लड़ाकू विमान (Fighter Jets) किस देश के थे. पत्रकार मुहम्मद अल्सुल्मानी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अज्ञात विमान तालिबान के ठिकानों पर हमला कर भागे निकले. ये किसने किया, रूस या ताजिकिस्तान’? इन हमलों में तालिबान को भारी नुकसान की बात कही गई है.More Related News
