Afghanistan में बना आतंक का त्रिकोण! खौफ के साए में है एक-एक जान
Zee News
Kabul Airport Blast: काबुल में हुए सीरियल ब्लास्ट में पाकिस्तान (Pakistan) का कनेक्शन सामने आया है. इस्लामिक स्टेट खुरासान का चीफ असलम फारूखी पाकिस्तान का रहने वाला है.
काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 90 हो गई है. बीती रात हुए 5 धमाकों पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया आ रही है. जिस ISIS-K ने काबुल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली, उसका चीफ असलम फारूखी पाकिस्तान का है. काबुल में एक के बाद हुए सीरियल ब्लास्ट ने साबित कर दिया है कि अफगानिस्तान का भविष्य अंधेरे में है. अफगानिस्तान युद्ध भूमि बना हुआ है. वहां कब क्या होगा पता नहीं. वहां एक-एक जान खौफ के साए में है क्योंकि अफगानिस्तान में आतंक का त्रिकोण बना है. जहां अफगानिस्तान में बगदादी और बरादर के मिलने से धमाके हुए और उसका नतीजा 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.More Related News