
Afghanistan में फिर सामने आया Taliban का क्रूर चेहरा, पकड़कर काट दिया अफगानी सैनिक का सिर
Zee News
तालिबान (Taliban) की क्रूरता के लगातार नए किस्से सामने आ रहे हैं. अब उसने एक अफगानी सैनिक को पकड़कर उसका कत्ल कर दिया है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता पर कब्जा जमा चुके तालिबान (Taliban) की क्रूरता के लगातार नए किस्से सामने आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने एक अफगान सैनिक को पकड़ने के बाद उसका सिर कलम कर दिया. वाशिंगटन एग्जामिनर के मुताबिक, 36 सेकंड का यह वीडियो प्राइवेट तालिबान चैट रूम में एक हफ्ते पहले पोस्ट किया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि इसे कब बनाया गया था.More Related News
