
ACB के प्रमुख बोले- अफगान क्रिकेट टीम PAK के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी
AajTak
पिछले दिनों अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद ACB प्रमुख हामिद शिनवारी ने कहा कि टीम एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी एकदिवसीय सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है, जो हफ्ते बाद श्रीलंका में होने वाली है.
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाए जाने के बाद कई चीजों के भविष्य को लेकर संशय की स्थिति बन गई है, इसमें क्रिकेट भी शामिल है. हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने कहा है कि हम पाकिस्तान के साथ आगामी सीरीज खेलेंगे. टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की संभावना है.
तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











