
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं और ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर बेहद अहम मानी जा रही हैं. इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. वहीं, आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है.
पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं और ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर बेहद अहम मानी जा रही हैं. इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. इससे पहले पांच दिन से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहा था. सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बीजेपी एक बार फिर हमलावर है. मायावती ने भी अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है. अगले 6 महीने तीर्थयात्री यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने दुनियाभर में खलबली मचा दी है. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरेस ने पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और मामले में न्याय और जवाबदेही के महत्व पर जोर दिया. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
1. पाकिस्तान पर एक्शन के लिए सेना को खुली छूट... आज फिर पीएम मोदी करेंगे CCS, CCPA समेत 4 बड़ी बैठकें
पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. भारत के इरादे साफ हैं. आतंक और आतंकी दोनों को जड़ों से सफाया किया जाएगा. मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है और अब फैसलों पर फाइनल मुहर का वक्त आ गया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं और ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर बेहद अहम मानी जा रही हैं. इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है.
2. LoC के बाद अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर टूटा संघर्ष विराम, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के परागवाल सेक्टर में की गोलीबारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबरा गया है और अब बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. इससे पहले पांच दिन से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहा था. मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तानी चौकियों से गोलियों की गूंज सुनाई दी. हालांकि, भारत ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
3. फोटो विवाद में घिरे अखिलेश यादव! बाबा साहेब के साथ आधी तस्वीर पर भड़की बीजेपी, मायावती ने भी चेताया

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










