
87 फीसद से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश के नोट पर भगवान गणेश की फोटो
Zee News
इंडोनेशिया की करंसी को रुपैया (Rupiah) कहा जाता है. इस देश के 20 हजार के नोट की तस्वीर देखें तो आपको सबसे पहले हजर देवंतारा की फोटो लगी है.
नई दिल्ली: यूं तो आपको हिंदू और मुस्लिम समुदायों की बीच एकता की कई बड़ी मिसालें मिल जाएंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मिसाल बताने जा रहे हैं जो वाकई काबिले तारीफ है. दरअसल 87 फीसद से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में हिंदुत्वता को बहुत ज्यादा अहमियत दी जाती है. यहां हिंदू और मुस्लिम लोगों में फर्क करना बेहद मुश्किल बताया जाता है. इंडोनेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है लेकिन यहां आपको हिंदू कई ऐसे सबूत मिल जाएंगे जो हिंदू-मुस्लिम की एकता को बयान करते हैं. यहां तक कि इस देश के करंसी नोट पर भी भगवान गणेश की मूर्ति छपी है. ना सिर्फ नोट बल्कि आपको जगह-जगह हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां देखने मिल जाएंगी.More Related News
