6 पैर-2 पूंछ वाले कुत्ते ने लिया जन्म, ऐसी हालत में जिंदा रहने वाला दुनिया का पहला जीव
AajTak
कई बार सुनने और देखने को मिलता है कि किसी जीव या जंतु के दो सिर वाला शावक पैदा हुआ है. या उसके कई पैर हैं. या तीन आंखें हैं. आमतौर पर ऐसे जीव ज्यादा दिन जी नहीं पाते. लेकिन अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक ऐसा कुत्ता पैदा हुआ है, जिसके छह पैर हैं. दो पूंछ है. दो पेल्विक रीजन हैं. दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम हैं. अनोखी बात ये है कि ये जिंदा है और इसके सारे अंग सही तरीके से काम कर रहे हैं. अमेरिका के डॉक्टर्स इसे चमत्कारिक घटना बता रहे हैं.
कई बार सुनने और देखने को मिलता है कि किसी जीव या जंतु के दो सिर वाला शावक पैदा हुआ है. या उसके कई पैर हैं. या तीन आंखें हैं. आमतौर पर ऐसे जीव ज्यादा दिन जी नहीं पाते. लेकिन अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक ऐसा कुत्ता पैदा हुआ है, जिसके छह पैर हैं. दो पूंछ है. दो पेल्विक रीजन हैं. दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम हैं. अनोखी बात ये है कि ये जिंदा है और इसके सारे अंग सही तरीके से काम कर रहे हैं. अमेरिका के डॉक्टर्स इसे चमत्कारिक घटना बता रहे हैं. (फोटोः नील वेटरिनरी हॉस्पिटल) इस कुत्ते का नाम स्किपर (Skipper) है. ये बॉर्डर कोली (Border Collie) और ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड (Australian Shepherd) ब्रीड के कुत्तों का क्रॉस है. स्किपर के साथ 8 भाई-बहन और पैदा हुए हैं. ये 16 फरवरी को पैदा हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी) ओक्लाहोमा के नील वेटरिनरी हॉस्पिटल की डॉक्टर टीना नील ने बताया कि जब यह पपी पैदा हुआ तब बर्फ का तूफान आया हुआ था. इस कुत्ते के मालिक इसे लेकर अस्पताल आए. ये जांच कराने कि कहीं बर्फ के तूफान की वजह से किसी कुत्ते को कोई दिक्कत न हो. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.