
6 पैर-2 पूंछ वाले कुत्ते ने लिया जन्म, ऐसी हालत में जिंदा रहने वाला दुनिया का पहला जीव
AajTak
कई बार सुनने और देखने को मिलता है कि किसी जीव या जंतु के दो सिर वाला शावक पैदा हुआ है. या उसके कई पैर हैं. या तीन आंखें हैं. आमतौर पर ऐसे जीव ज्यादा दिन जी नहीं पाते. लेकिन अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक ऐसा कुत्ता पैदा हुआ है, जिसके छह पैर हैं. दो पूंछ है. दो पेल्विक रीजन हैं. दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम हैं. अनोखी बात ये है कि ये जिंदा है और इसके सारे अंग सही तरीके से काम कर रहे हैं. अमेरिका के डॉक्टर्स इसे चमत्कारिक घटना बता रहे हैं.
कई बार सुनने और देखने को मिलता है कि किसी जीव या जंतु के दो सिर वाला शावक पैदा हुआ है. या उसके कई पैर हैं. या तीन आंखें हैं. आमतौर पर ऐसे जीव ज्यादा दिन जी नहीं पाते. लेकिन अमेरिका के ओक्लाहोमा में एक ऐसा कुत्ता पैदा हुआ है, जिसके छह पैर हैं. दो पूंछ है. दो पेल्विक रीजन हैं. दो रिप्रोडक्टिव सिस्टम हैं. अनोखी बात ये है कि ये जिंदा है और इसके सारे अंग सही तरीके से काम कर रहे हैं. अमेरिका के डॉक्टर्स इसे चमत्कारिक घटना बता रहे हैं. (फोटोः नील वेटरिनरी हॉस्पिटल) इस कुत्ते का नाम स्किपर (Skipper) है. ये बॉर्डर कोली (Border Collie) और ऑस्ट्रेलियन शेफर्ड (Australian Shepherd) ब्रीड के कुत्तों का क्रॉस है. स्किपर के साथ 8 भाई-बहन और पैदा हुए हैं. ये 16 फरवरी को पैदा हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी) ओक्लाहोमा के नील वेटरिनरी हॉस्पिटल की डॉक्टर टीना नील ने बताया कि जब यह पपी पैदा हुआ तब बर्फ का तूफान आया हुआ था. इस कुत्ते के मालिक इसे लेकर अस्पताल आए. ये जांच कराने कि कहीं बर्फ के तूफान की वजह से किसी कुत्ते को कोई दिक्कत न हो. (प्रतीकात्मक फोटोःगेटी)
WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.










