
400 लोगों समेत अफगान से निकलने की कोशिश कर रहा था पूर्व सैनिक, हुआ गिरफ्तार
Zee News
पूर्व ब्रिटिश सैनिक एक एनजीओ चलाते हैं, जिसमें काम करने वाले 400 लोगों को वे अफगानिस्तान से निकालना चाह रहे थे. लेकिन तालिबानियों ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली: तालिबान (taliban) के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) से लोग वहां से कैसे भी निकलना चाह रहे हैं. ऐसे में ब्रिटिश सेना (British Army) के पूर्व सैनिक ने 400 अफगानियों समेत वहां से निकलने की कोशिश की. लेकिन तालिबानियों ने उनका मिशन फेल कर दिया और उनको गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार रॉयल मिलिट्री पुलिस में एक पूर्व सैनिक बेन स्लेटर ने 400 लोगों को अफगानिस्तान से निकालने की कोशिश की. स्लेटर अब एक एनजीओ चलाते हैं. जिसके स्टाफ के साथ वे वहां से निकालना चाह रहे थे. लेकिन उनके स्टाफ के एक कोच को अफगानिस्तान बार्डर पर पकड़ लिया गया.More Related News
