
200 लोगों का रेस्क्यू, 10 आतंकियों का खात्मा...इजरायल की खूंखार कैनाइन यूनिट की दिलचस्प दास्तान
AajTak
इजरायल हमास के खिलाफ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. एक तरफ उसकी सेना गाजा पट्टी में हमले कर रही है, तो दूसरी लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के खिलाफ डटी है. इसके साथ ही हमले के बाद हताहत हुए और बंधी बनाए गए लोगों का रेस्क्यू भी कर रही है. इसमें सबसे ज्यादा मदद सेना की कैनाइन यूनिट कर रही है. आइए उसके बारे में जानते हैं.
हमास आतंकियों के हमले में तबाह हुआ इजरायल का एक इलाका. यहां एक घर में इजरायली सैनिक पहुंचते हैं. घर के सदस्य उनकी आवाज सुनकर सहमे हुए बाहर निकलते हैं. एक सैनिक महिला से हिब्रू भाषा में पूछता है, "आप कैसी हैं, क्या आप यहां किसी के साथ हैं, यह आईडीएफ है. सब कुछ ठीक है. हैप्पी हॉलिडे, हैप्पी हॉलिडे." महिला दरवाजे के पीछे जवाब देती है, " मैं यहां मेरे बेटे के साथ हूं." इसके बाद में इजरायली सेना के जवान उस महिला और उसके बेटे को लेकर बाहर चले जाते हैं. आईडीएफ यानी इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, "हमास नरसंहार के दौरान घंटों बंद रहने के बाद हमारी स्पेशल यूनिट 'ओकेट्ज' ने इस मां और बेटे को खबर दी कि वे सुरक्षित हैं."
अब सवाल उठता है कि इजरायल डिफेंस फोर्सेस के स्पेशल यूनिट 'ओकेट्ज' क्या है, ये क्या काम करती है, हमास के खिलाफ युद्ध में इस यूनिट की भूमिका क्या है? इन सवालों के जवाब जानने से पहले ये समझ लीजिए कि ये यूनिट इंसान की नहीं है. बल्कि इंसानों के सबसे वफादार जानवर कुत्तों की है. इसे इजरायली सेना की कैनाइन या के-9 यूनिट भी कहा जाता है. 'ओकेट्ज' ने इस जंग में अभी तक 200 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया है. इतना ही नहीं हमास के 10 से अधिक आतंकियों को मौत की नींद भी सुला दिया है. इनका खौफ इतना है कि आतंकी इन्हें दूर से देखते ही गोलियों की बौछार करने लगते हैं. कोई भी इनके करीब नहीं आ पाता. इस यूनिट के लड़ाके दूर से दुश्मन की आहट समझ लेते हैं.
नारो ने पेश की बहादुरी की मिसाल
हमास के आतंकियों ने सबसे ज्यादा इजरायल के शहर किबुत्ज में कत्लेआम मचाया था. यहां सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. कई लोगों को बंधक बनाकर साथ ले गए तो कई को उन्हीं के घरों में बंधक बना दिया. यहां तबाही के निशान हर जगह साफ नजर आते हैं. यही वजह है कि कैनाइन यूनिट को इस इलाके में तैनात किया गया है. ताकि लोगों को रेस्क्यू किया जा सके और जरूरत पड़ने पर आतंकियों का खात्मा भी. गाजा के करीब कफर अजा इलाके में हमास के आतंकी घात लगाकर बैठे थे. नारो नामक एक कुत्ते ने आतंकियों के मूवमेंट को भांप लिया और इजरायली सेना को अलर्ट कर दिया. नारो की मदद से सेना ने आतंकियों पर हमला बोल दिया. हालांकि, नारो इस हमले में शहीद हो गया.
यह भी पढ़ें: इजरायल के लिए आसान नहीं है जंग, चौतरफा हमले के बीच मंडरा रहा ये बड़ा खतरा

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









