
15 अगस्त पर दिल्ली में लैंड नहीं हो पाएंगी ये फ्लाइट्स, यौमे आज़ादी के चलते कड़ी की गई सुरक्षा
Zee News
एयरमैन (NOTAM) की तरफ से दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डे (IGI) के लिए जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 15 अगस्त को चार्टर्ड (non-scheduled) फ्लाइट्स के लिए किसी भी ट्रांजिट फ्लाइट को सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच उतरने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली: मुल्क भर में 72वीं यौमे आज़ादी (Independence Day 2021) के मौके पर चारों तरफ जश्न की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. वहीं, दारुल हुकूमत दिल्ली और आस-पास के इलाकों हिफ़ाज़ती इंतज़ामात सख्त कर दिए गिए हैं. दिल्ली हर बड़े और अहम मकामात की कड़ी निगरानी की जा रही है. इसी के मद्देनज़र दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से आने-जाने वाली उड़ानों पर सख्ती बढ़ा दी गई है. As per notice to airmen (NOTAM) issued for Delhi International Airport (IGI) for chartered (non-scheduled) flights, no transit flight will be allowed to land between 6:00 am-10:00 am and 4:00 pm-7:00 pm on Independence Day, August 15. (File pic) एयरमैन (NOTAM) की तरफ से दिल्ली इंटरनेशनल हवाई अड्डे (IGI) के लिए जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 15 अगस्त को चार्टर्ड (non-scheduled) फ्लाइट्स के लिए किसी भी ट्रांजिट फ्लाइट को सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे के बीच उतरने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. वहीं, शेड्यूल फ्लाइट्स अपने तय वक्त के मुताबिक उड़ेंगी.
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










