)
1 मार्च से भक्तों के लिए खुला अबू धाबी का भव्य हिंदू मंदिर, जानें दर्शन करने का समय
Zee News
मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक मंदिर का निर्माण प्राचीन निर्माण शैली के मुताबिक ही किया गया है. इसके निर्माण के लिए UAE सरकार ने जमीन दान पर दी थी.
नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में बनाया गया पहला हिंदू मंदिर जनता के लिए 1 मार्च से खोला जाएगा. बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 का शुरूआत में इस भव्य मंदिर का उद्घाटन किया था. लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनवाए गए इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ( BAPS)की ओर से करवाया गया है. बता दें कि अबू धाबी का यह मंदिर 27 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है.
More Related News
