
होमवर्क से बचने के लिए बच्चे ने भिड़ाया ऐसा आइडिया, घर आई पुलिस, और फिर...
AajTak
चीन में 7 साल के एक बच्चे ने होमवर्क न करने के चलते स्कूल में सजा से बचने के लिए कुछ ऐसा किया कि पुलिस भी हैरान रह गई. उसने पुलिस को फोन करके अपने पिता पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगा दिया.
बच्चों को साथ घरों में ही शोषण के इतने मामले आते हैं कि पुलिस ऐसे केस को लेकर काफी तेजी से एक्शन लेती है. इसी तरह चीन के झेजियांग प्रांत के लिशुई के सात साल के एक बच्चे ने पुलिस को फोन किया और कहा कि उसके पापा उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. पुलिस ने डोमेस्टिक वायलेंस की इस शिकायत पर तुरंत रेस्पांड किया और जांच शुरू कर दी. लेकिन अब जो पुलिस को मालूम हुआ वह हैरान करने वाला था.
जांच में मालूम हुई अनोखी सच्चाई
घटना के वायरल वीडियो क्लिप में, एक बच्चे के घर पर पहुंचा अधिकारी बच्चे से पूछता हुआ दिखाई दे रहा है- 'क्या तुमने पुलिस को बुलाया? तुम्हें किसने मारा?' बच्चे ने धीरे से जवाब दिया- मेरे पापा ने. अधिकारी ने लड़के की पीठ पर हल्के से थपथपाया और पूछा- 'क्या इस तरह मारा तुम्हें?'. लड़के ने हां में सिर हिलाया. इसपर पुलिस अधिकारी जवाब देता है- ये तो बहुत हल्के से मारा है. आगे की जांच के बाद पुलिस को जो मालूम हुआ उससे वह हैरान रह गई. दरअसल, इस शरारती बच्चे ने स्कूल में टीचर की डांट से बचने का ऐसा तरीका निकाला और अपने पिता पर ही गंभीर आरोप लगा दिए थे.
'...फिर मैं आपको स्कूल ले जाऊंगा'
दरअसल, लड़के ने स्कूल जाने से बचने के लिए कहानी गढ़ी थी क्योंकि उसे अपने टेस्ट पेपर में करेक्शन करने के लिए कहा गया जो उसने नहीं किया था. लड़के को टीचर से सजा मिलने का डर था, लेकिन पुलिस को फोन करने की बच्चे की इस हरकत पर भड़कने की जगह अधिकारी ने उसे एक-एक पेपर करैक्शन का फैसला किया. उन्होंने बच्चे से कहा 'अंकल को पहले आपके लिए टेस्ट पेपर सही करने दीजिए, फिर मैं आपको स्कूल ले जाऊंगा'.
'कानून का गलत फायदा उठा रहे बच्चे' घटना के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने ढेरों रिएक्शन दिए. किसी ने मजे लेते हुए लिखा- बच्चे ने पुलिस को फोन कर दिया और सोचा नहीं कि वो उसे स्कूल ही ले जाएंगे. एक अन्य ने लिखा- इस तरह से तो कोई बच्चा कानून का गलत फायदा उठा लेगा.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.










