
हिमाचल-उत्तराखंड से राजस्थान तक... बारिश से हाहाकार, केदारनाथ में पहाड़ दरकने से दहशत, देखें वीडियो
AajTak
मॉनसून की बरसात कुछ राज्यों में आफत बनकर बरस रही है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है, जिसके कारण लोग दहशत में हैं.
मॉनसून की बरसात वैसे तो पूरे देश में हो रही है, लेकिन पहाड़ों पर इसकी वजह से लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड जैसी घटनाओं से बड़ी तबाही हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी चंपावत, नैनीताल, चमोली और बागेश्वर में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
बारिश की वजह से हिमाचल में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मारकंडा में नदी के तेज बहाव में हनुमान मंदिर जलमग्न हो गया है. वहीं, सिरमौर जिले की मारकंडा नदी में आए उफान के कारण कुछ लोग टापू पर फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बारिश कहर बनकर बरस रही है. धर्मशाला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें टूट गई हैं, जिसकी वजह से यातायात बाधित हुआ है.
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भयानक लैंडस्लाइड देखने को मिला. भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने लगे और बड़ी-बड़ी चट्टानें धूल के गुबार के साथ सड़क मार्ग पर गिर गईं. केदारनाथ के पैदल मार्ग पर भी लैंडस्लाइड देखने को मिला. एक बड़ा पहाड़ टूटकर मंदाकिनी नदी में समा गया, जिसकी वजह से नदी का बहाव रुक गया और ऊपरी हिस्से में एक तालाब बन गया. इस घटना को देखते हुए प्रशासन ने गौरीकुंड से लेकर रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी किया है और लोगों से मंदाकिनी नदी के तरफ ना जाने की अपील की है.
चमोली में बद्रीनाथ हाइवे पर पहाड़ दरकने से सड़क पर टूटे हुए पेड़ों और मलबे का ढेर लग गया, जिसकी वजह से गाड़ियों के आवागमन को रोका गया. हालांकि, लैंडस्लाइड के कारण बंद हुए हाइवे को खोलने की लगातार कोशिश की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा दी है. लगातार बारिश की वजह से झरने और नदियां उफान पर है. ऊना में पानी के सैलाब में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्रियां ध्वस्त हो गई, जिसकी चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग अभी भी लापता हैं.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.









