
हिटलर का हवाला देकर पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने लिखी यहूदी विरोधी पोस्ट? Twitter ने किया डिलीट
AajTak
पोस्ट में लिखा गया था- मैं दुनिया के सब यहूदियों को मार सकता था. लेकिन मैंने कुछ को रखा जिससे कि दुनिया को दिखा सकूं कि मैंने उन्हें क्यों मारा- एडोल्फ हिटलर
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक को भारत में बिग बॉस सीजन 4 की कंटेस्टेंट के तौर पर जाना जाता है. वीना मलिक ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है. अब वीना मलिक का नाम फिर सुर्खियों में है. इस बार नया विवाद उनकी ट्विटर पर एक पोस्ट को लेकर है. इस पोस्ट में जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का हवाला देकर एक बात लिखी है. वीना का ये पोस्ट इतना विवादित रहा कि ट्विटर ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. The quote attributed to Hitler by Ms Malik appears made up but is nonetheless often quoted in some variation by anti-Semites to express hatred of Jews and/or Israel. https://t.co/HwDcwhy3L6 Muslim actress from Pakistan with 1.2 million followers quotes Adolph Hitler as unrest breaks out between Israel & Palestinian militants. https://t.co/3RBeolUeip pic.twitter.com/rXBm5PXCcy वीना मलिक का विवादित ट्वीट
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.

ईरान की राजधानी तेहरान में होने वाले विरोध प्रदर्शनों ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है. जनता और सत्ता पक्ष के बीच भारी तनाव है जबकि अमेरिका भी लगातार दबाव बढ़ा रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर तगड़ा हमला किया है. वहीं, अरब सागर की ओर अमेरिकी युद्धपोत की मौजूदगी से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

मिडिल ईस्ट में अमेरिका के बढ़ते सैन्य दबाव के बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि चीन ने ईरान को अब तक का सबसे बड़ा मिलिट्री एयरलिफ्ट भेजा है. 56 घंटों के भीतर चीन के 16 Y-20 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान ईरान पहुंचे. इसके अलावा HQ-9B एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली मिलने की भी चर्चा है जो लंबी दूरी तक दुश्मन के फाइटर जेट्स और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम मानी जाती है. ऐसे में क्या क्या खुलकर ईरान के समर्थन में उतर गया बीजिंग?

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.








