
हर भारतीय के लिए अच्छी खबर लेकर आया अगस्त महीना, PM Modi ने ट्वीट कर दी जानकारी
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि जैसे ही भारत ने अगस्त में प्रवेश किया है, जो अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav) की शुरुआत का प्रतीक है. हमने कई ऐसी घटनाएं देखी हैं जो हर भारतीय के लिए सुखद हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (2 अगस्त) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक नया डिजिटल सॉल्यूशन (Digital Solutions) लॉन्च करने जा रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अगस्त महीने की शुरुआत में ऐसी घटनाओं से हुई हैं, जो हर भारतीय के लिए सुखद है. इसके साथ ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि आशा है कि भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए 130 करोड़ भारतीय कड़ी मेहनत जारी रखेंगे. Not only has PV Sindhu won a well deserved medal, but also we saw historic efforts by the men’s and women’s hockey teams at the Olympics. I’m optimistic that 130 crore Indians will continue to work hard to ensure India reaches new heights as it celebrates its Amrut Mahotsav. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'जैसे ही भारत ने अगस्त में प्रवेश किया है, जो अमृत महोत्सव (Amrut Mahotsav) की शुरुआत का प्रतीक है. हमने कई ऐसी घटनाएं देखी हैं जो हर भारतीय के लिए सुखद हैं. रिकॉर्ड टीकाकरण (कोरोना वैक्सीन) हुआ है और उच्च जीएसटी संख्या भी मजबूत आर्थिक गतिविधि का संकेत दे रही है.' — Narendra Modi (@narendramodi)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









