
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाया, मैच में कप्तानी भी की, VIDEO से मचा बवाल
AajTak
अबू धाबी T10 टूर्नामेंट में हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहनवाज दहानी के साथ हाथ मिलाया. वहीं हरभजन उनकी टीम के खिलाफ भी मैच के बाद हाथ भी मिलाते हुए दिखे. हरभजन सिंह के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया जमकर हल्ला मचा हुआ है.
हरभजन सिंह विवादों में हैं, दरसअल, एक मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाया है. ये वाकया अबू धाबी T10 में 19 नवंबर को हुए मैच के दौरान हुआ.हरभजन सिंह खुद भी पाकिस्तान संग क्रिकेट संबंध खत्म करने की वकालत कर चुके हैं, ऐसे में उनके ताजा वायरल वीडियो ने बवाल मचा दिया है.
ध्यान रहे एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पूरे टूर्नामेंट के दौरान हाथ नहीं मिलाया था. हरभजन ने भी तब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्होंने यह भी कहा था कि भारत-पाक संबंधों में सुधार के बिना क्रिकेट नहीं होना चाहिए.
लेकिन अब हरभजन ने जिस तरह मैच के बाद शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाया, उससे उनकी कथनी और करनी में साफ अंतर दिखा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: 'पहले संबंध सुधरें, फिर', एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच पर हरभजन सिंह भड़के, कहा- क्रिकेट और बिजनेस...
हरभजन सिंह 19 नवंबर को हुए मैच में एस्पिन स्टैलियंस (Aspin Stallions) की कप्तानी कर रहे थे. वहीं शाहनवाज दहानी नॉर्दर्न वॉरियर्स Northern Warriors ) की टीम से खेल रहे थे. मैच को वॉरियर्स ने 4 रनों से अपने नाम किया. यह भी पढ़ें: 'तब तक ये बच्चे थोड़े बड़े हो जाएंगे...', संडे नहीं अगले साल होगा भारत का पाकिस्तान से मुकाबला, हरभजन सिंह ने लिए मजे, VIDEO
WHAT. A. GAME. 🤯@ShahnawazDahani sees the @nwarriorst10 home with an amazing effort, defending 8 off the final over 🙌#AbuDhabiT10 #ADT10 #InAbuDhabi #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/WuNbOpIPpl
वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और इस दौरान जॉनसन चार्ल्स ने नाबाद 55 तो कोलिन मुनरो ने 38 नाबाद बनाए. इस तरह निर्धारित 10 ओवर्स में उन्होंने 114/1 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली एस्पिन स्टैलियंस टारगेट से 4 रन पीछे रह गई. 'प्लेयर ऑफ द मैच' शाहनवाज दहानी ही रहे, जिन्होंने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं उन्होंने आखिरी ओवर में 8 रन भी डिफेंड किए. दहानी के दोनों विकेट आखिरी ओवर में ही आए. यह भी पढ़ें: 'हमारे जवान घर नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं...', एशिया कप में पाकिस्तान संग खेलने पर हरभजन सिंह भड़के, सुनाई खरी-खरी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












