
हमास को मिटाने की ज़िद, तबाही का इरादा और मिस्र की चेतावनी... राफा में आगे बढ़ रही है इजरायली फौज
AajTak
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि इज़राइल गाजा के आखिरी शहर राफा पर हमले के लिए आगे बढ़ेगा. इज़राइल ने 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद हमास के खिलाफ जंग शुरू की थी. अब इजरायल का कहना है कि राफा हमास की चार लड़ाकू बटालियन का ठिकाना है.
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास की जंग के बीच गाजा के राफा शहर का पूर्वी हिस्सा गोलाबारी झेल रहा है. इजरायली सेना अपने नियोजित जमीनी हमले के साथ आगे बढ़ रही है, इस हमले को बंद करने के लिए दी जा रही अंतरराष्ट्रीय चेतावनी को भी इजरायल लगातार नजरअंदाज कर रहा है. इसी दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि यह अहम है कि गाजा की सामूहिक कब्रों से सभी फोरेंसिक सबूतों जमा करके अच्छी तरह से संरक्षित किया जाए. फ़िलिस्तीनी सिविल डिफेंस का कहना है कि वो गाजा में मिली तीन अलग-अलग सामूहिक कब्रों में 392 शवों की स्वतंत्र जांच में सहयोग करेगा.
बंदियों की रिहाई पर गंभीर है हमास उधर, अमेरिका का कहना है कि उसने गाजा पट्टी के एक तट पर एक घाट पर निर्माण शुरू कर दिया है, जिसकी घोषणा पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी. इससे समुद्री सहायता वितरण में मदद मिलेगी. इसी बीच हमास के एक अधिकारी का कहना है कि वे बंदियों को रिहा करने को लेकर गंभीर हैं, लेकिन ऐसा केवल युद्धविराम के साथ ही मुमकिन हो पाएगा.
इजरायल ने खरीदे 40,000 तंबू इजरायली सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि इज़राइल राफा में एक जमीनी अभियान के तहत साथ आगे बढ़ रहा है. इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने हमले से पहले राफा से स्थानांतरित किए गए फिलिस्तीनियों को रखने के लिए 40,000 तंबू खरीदे थे, जिनमें से प्रत्येक में 10 से 12 लोगों की क्षमता है.
लड़ाकू बटालियन का ठिकाना राफा? आपको बता दें कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि इज़राइल गाजा के आखिरी शहर राफा पर हमले के लिए आगे बढ़ेगा. इज़राइल ने 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद हमास के खिलाफ जंग शुरू की थी. अब इजरायल का कहना है कि राफा हमास की चार लड़ाकू बटालियन का ठिकाना है, जहां कई हमास के लड़ाके हो सकते हैं.
मिस्र ने दी चेतावनी हालांकि, इज़राइल को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी से चेतावनी मिली है, उन्होंने कहा कि राफा में किसी भी सैन्य अभियान के नतीजे विनाशकारी होंगे. क्योंकि इससे वहां मानवीय संकट पैदा होगा और क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा भी प्रभावित होगी. दरअसल, गाजा का राफा शहर मिस्र की सीमा से सटा हुआ है. जहां दस लाख से ज्यादा फ़िलिस्तीनियों ने पनाह ले रखी है. ये वो लोग हैं, जो इज़राइल-हमास के बीच लड़ाई के बाद भागकर शरण लेने के लिए वहां पहुंच गए थे.
अमेरिका ने किया हमला रोकने आह्वान इज़राइल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका ने उससे राफा पर हमले की योजना को रद्द करने का आह्वान किया है और कहा है कि वह अन्य तरीकों से वहां हमास के लड़ाकों का मुकाबला कर सकता है. इज़राइल ने दक्षिणी गाजा से अपने अधिकांश जमीनी सैनिकों को वापस बुला लिया है, लेकिन वहां हवाई हमले जारी हैं और उन इलाकों में छापेमारी की जा रही है, जिन्हें उसके सैनिकों ने छोड़ दिया था.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










