
'हमारे जवान घर नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं...', एशिया कप में पाकिस्तान संग खेलने पर हरभजन सिंह भड़के, सुनाई खरी-खरी
AajTak
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे देश के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर सीमा पर डटे रहते हैं, और कई बार घर वापस नहीं लौट पाते, तो हमें यह सोचना चाहिए कि क्या दुश्मन देश के साथ क्रिकेट खेलना सही है?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह ने साफ कहा है कि भारत को आने वाले एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. उनका मानना है कि पहले देश, फिर खेल. उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की कुर्बानियों का जिक्र किया और पूछा कि मीडिया पाकिस्तान को इतनी अहमियत क्यों देता है? हरभजन खुद उस इंडिया चैम्पियंस टीम का हिस्सा थे, जिसने WCL में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था.
हरभजन सिंह यहीं नहीं रुके और बोले- खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, हम उनको इतनी इम्पॉर्टेंस क्यों देते हैं? भज्जी ने साफ किया कि भारत को एशिया कप का बायकॉट करना चाहिए. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अब टीम इंडिया की एशिया कप जीतने की बारी, 8 बार जीता खिताब... पाकिस्तान और दूसरे पड़ोसी देशों ने क्या किया?
हरभजन हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का हिस्सा थे, जहां इंडिया चैम्पियंस टीम ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान चैम्पियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. इस टीम में शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. यह फैसला पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद लिया गया था. हरभजन ने कहा कि 'देश सबसे पहले' है. यह भी पढ़ें: Asia Cup: पहले एशिया कप की कहानी... जिसमें 2 मैच जीत चैम्पियन बनी थी टीम इंडिया, इस दिग्गज ने की कप्तानी
भज्जी का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने से इनकार करना चाहिए. उन्होंने कहा- उन्हें समझना चाहिए कि क्या जरूरी है और क्या नहीं, बात इतनी सी है, मेरे लिए, हमारे देश का वह जवान जो सीमा पर खड़ा है, जिसकी फैमिली कई बार उसे देख भी नहीं पाती है. उनकी शहादत हो जाती है, वो घर वापस नहीं लौट पाते हैं. उनका इतनी बड़ी सेक्रिफाइस (बलिदान) हम सबके लिए बहुत बड़ा है. यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Team India: इस तारीख को होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल-जायसवाल को मिलेगा मौका... ये खिलाड़ी भी दावेदार
ऐसे में, यह तो बहुत छोटी सी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच भी न छोड़ पाएं. TOI से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा- ऐसे में इस चीज की तुलना बहुत छोटी चीज है.
हरभजन सिंह सरकार के रुख से सहमत हरभजन ने कहा- हमारी सरकार का भी यही रुख है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो, और हम जाकर क्रिकेट खेलें, जब तक ये बड़े मुद्दे हल नहीं होते, तब तक क्रिकेट बहुत छोटी बात है, देश हमेशा सबसे पहले आता है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












