)
सेमीफाइनल मैच से पहले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय के घरवालों ने की पूजा, पढ़ी हनुमान चालीसा
Zee News
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ गोल दागने वाले ललित उपाध्याय वाराणसी के रहने वाले हैं. सेमीफाइनल मैच के पहले ललित उपाध्याय के परिवारवालों का पूजा करते हुए वीडियो आया है. समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में ललित के परिवारीजन हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नई दिल्ली. पेरिस में चल रहे ओलंपिक में मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम के लिए बेहद अहम मैच है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला जर्मनी के साथ है. अगर भारतीय टीम जर्मनी को हरा देती है तो उसका रजत पदक पक्का हो जाएगा. इससे पहले मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम को हराने के बाद भारतीय टीम का हौसला आसमान पर है. इस बीच भारतीय टीम की जीत के लिए पूरे देश में प्रार्थना चल रही है. | Varanasi, Uttar Pradesh: Indian Hockey player Lalit Upadhyay's family performs special prayers ahead of the India Vs Germany Men's Hockey Semifinal Match

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










