
सूरत में कपड़ा कारोबारी हत्याकांड का मास्टरमाइंड अशफाक कौवा गिरफ्तार, पुलिस पर हमले के बाद गोली लगने से घायल
AajTak
सूरत के लिंबायत इलाके में कपड़ा कारोबारी आलोक अग्रवाल की सरेआम हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी अशफाक कौवा को पुलिस ने वलसाड जिले वापी के डूंगरा इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान अशफाक ने पुलिस इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उसके पैर में गोली मार दी.
सूरत शहर के लिंबायत इलाके में कपड़ा कारोबारी आलोक अग्रवाल की सरेआम हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी अशफाक कौवा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. सूरत शहर क्राइम ब्रांच ने उसे वलसाड जिले के वापी के डूंगरा इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी. घायल आरोपी को प्राथमिक इलाज के बाद सूरत लाया गया है.
घटना 2 अगस्त की है, जब लिंबायत थाना क्षेत्र के पर्वत पाटिया के पास आलोक अग्रवाल की चाकुओं से निर्मम हत्या कर दी गई थी. सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार हमलावर करीब 60 बार चाकू से वार करते हुए नजर आए थे. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन हत्या की सुपारी देने वाला अशफाक कौवा फरार था.
यह भी पढ़ें: सूरत में बर्बर हत्याकांड... 50 बार चाकुओं से गोदकर कपड़ा कारोबारी को मार डाला, वारदात CCTV में कैद
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी आलोक अग्रवाल ने कुछ दिन पहले अशफाक को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारकर अपमानित किया था. इसी रंजिश के चलते अशफाक ने अपने साथियों को सुपारी देकर कारोबारी की हत्या कराई. वह हत्या के बाद फरार हो गया था और वलसाड के वापी क्षेत्र में अपने एक साथी के साथ छिपा हुआ था.
सूरत" src="https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/inline-images/164823_screenshot_2025-08-17-16-47-19-077-edit_com.gallery.player.jpg" />
क्राइम ब्रांच को उसके ठिकाने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची. गिरफ्तारी के समय अशफाक ने पुलिस इंस्पेक्टर जे.एन. गोस्वामी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी. घायल आरोपी को तुरंत वापी के हरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सूरत लाया गया.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










