
सीरिया में ऑपरेशन, ईरान पर चोट... US के लिए खतरा बन चुका था कमांडर रजा जाहेदी, इजरायल ने मिसाइल से मार गिराया
AajTak
इजरायल ने दमिश्क में ईरान के दूतावास के बगल में स्थित एक इमारत पर भीषण हवाई हमला किया है. इसमें एक टॉप ईरानी कमांडर की मौत हो गई. इसके अलावा ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सात सदस्य भी इस हमले में मारे गए हैं.
सीरिया में ईरानी दूतावास के नजदीक बड़ा इजरायली हवाई हमला हुआ है. इजरायली सेना ने सीरिया और लेबनान में आईआरजी फोर्स के एक वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद रजा जाहेदी की हवाई हमले में हत्या कर दी. हालांकि इजरायल ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इजरायली सेना ने ईरानी दूतावास के कांसुलर अनुभाग पर स्टील्थ एफ-35 लड़ाकू जेट के माध्यम से छह मिसाइलें दागीं जिसमें जाहिदी की मौत हो गई.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हमला इतना भीषण था कि दूतावास परिसर में एक इमारत "समतल" हो गई है. कहा जा रहा है कि इस हमले के बाद मध्य पूर्व में टकराव बढ़ेगा जो इजरायल को ईरान और उसके सहयोगियों के खिलाफ खड़ा कर देगा. ईरानी मीडिया का दावा है कि हमले में आईआरजीसी के सात सदस्यों की मौत हो गई है, जिनमें सीरिया में इसके सबसे वरिष्ठ अधिकारी, मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी और उनके डिप्टी मोहम्मद हज रहीमी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सीरिया में ईरानी दूतावास के पास इजरायली हमले में 6 की मौत, जमींदोज हुई इमारत
कौन था जाहेदी
जाहेदी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स फोर्स (IRGC-QF) में एक शीर्ष अधिकारी था, जो अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी संगठन है. वह कथित तौर पर सीरिया और लेबनान में यूनिट का संचालन करता था और वहां ईरानी मिलिशिया और हिजबुल्ला के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी उसके पास थी. इस तरह वह दोनों देशों में ईरानी बलों का सबसे वरिष्ठ कमांडर था.
इजरायल के आर्मी रेडियो ने बताया कि जाहेदी ने सीरिया, लेबनान और फिलिस्तीनी क्षेत्र से इजरायल के खिलाफ सभी ईरानी आतंकवादी अभियानों का संचालन किया था. जनवरी, 2020 में बगदाद में अमेरिका द्वारा कुद्स फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से जाहेदी की मौत आईआरजीसी के लिए सबसे बड़ा झटका है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










