
सरहद पार भी गौतम गंभीर पर गुस्सा, शाहिद आफरीदी ने कसा तंज... कोहली-रोहित का किया सपोर्ट
AajTak
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद आफरीदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम इंडिया की बैटिंग का आधार बताया है, उन्होंने शाहिद को 2027 वर्ल्ड कप तक बनाए रखने की वकालत की है. वहीं उन्होंने गौतम गंभीर के रवैये पर भी सवाल उठाए. आफरीदी ने रोहित द्वारा उनका ODI छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने पर खुशी जताई है.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











