
सरकार ने महबूबा मुफ्ती का पासपोर्ट रिन्यू करने से किया इनकार, बताया देश के लिए खतरा
Zee News
महबूबा मुफ्ती ने लेटर के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पासपोर्ट दफ्तर ने CID की रिपोर्ट की बुनियाद पर मेरा पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया. क्योंकि यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पासपोर्ट रिन्यू करने की अर्जी को खारिज कर दिया गया है. यह जानकारी खुद महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है. साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय के श्रीनगर दफ्तर का एक लेटर भी शेयर किया. महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर पुलिस के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेटिव डिपार्टमेंट (सीआईडी) की रिपोर्ट की बुनियाद पर देश के लिए खतरा बताया है. Passport Office refused to issue my passport based on CID’s report citing it as ‘detrimental to the security of India. This is the level of normalcy achieved in Kashmir since Aug 2019 that an ex Chief Minister holding a passport is a threat to the sovereignty of a mighty nation. What a shame J&K police is going along with this farce. How is it that Mehbooba Mufti was not a threat to the nation when her party was allied with the BJP? As Chief Minister she was incharge of the Home Department & head of the Unified Command, now suddenly she’s a threat! महबूबा मुफ्ती ने लेटर के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"पासपोर्ट दफ्तर ने CID की रिपोर्ट की बुनियाद पर मेरा पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया. क्योंकि यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है. यह अगस्त 2019 से कश्मीर में हासिल की गई सामान्य स्थिति का स्तर है कि पासपोर्ट धारण करने वाला एक पूर्व मुख्यमंत्री एक शक्तिशाली राष्ट्र की संप्रभुता के लिए खतरा है." — Omar Abdullah (@OmarAbdullah)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.









