
'सरकार का फैसला आखिरी...', IND vs PAK मैच पर बोले सुनील गावस्कर
AajTak
भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मुकाबले पर विवाद गहराया है. इस मैच के बहिष्कार की मांग हो रही है. सुनील गावस्कर ने स्पष्ट किया कि निर्णय सरकार और बीसीसीआई का है, खिलाड़ियों का नहीं. अगर सरकार फैसला लेती है तो फिर खिलाड़ियों को खेलना होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच पहले से ही विवादों में घिर चुका है, क्योंकि भारतीय फैंस के बीच इस बड़े मुकाबले के बहिष्कार की मांग उठ रही है. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेट दिग्गज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने साफ किया है कि भारतीय टीम केवल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है और यह तय करने में खिलाड़ियों की कोई भूमिका नहीं है कि मैच होगा या नहीं.
आजतक से खास बातचीत में गावस्कर ने बताया कि खिलाड़ी केवल आदेशों का पालन कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का फैसला उच्च अधिकारियों जैसे बीसीसीआई और भारत सरकार ने लिया है. यह मुकाबला उस समय हो रहा है जब कुछ महीने पहले ही भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी) के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए *ऑपरेशन सिंदूर* चलाया था.
सरकार जो भी फैसला लेगी...
गावस्कर ने कहा, 'आखिरकार फैसला सरकार का होता है. सरकार जो भी निर्णय लेती है, खिलाड़ियों और बीसीसीआई को उसका पालन करना होता है. हमें व्यक्तिगत तौर पर जो लगता है, उसका कोई महत्व नहीं है. आखिरकार, यह सरकार का निर्णय होता है और यही इस मामले में लागू किया जा रहा है.'
सोशल मीडिया पर बहिष्कार की अपील तेज़ है. #BoycottIndvsPak जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और कई पूर्व क्रिकेटर, पत्रकार और सार्वजनिक हस्तियां फैंस से इस मुकाबले से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान से खेलना क्यों भारत की मजबूरी? पूर्व खेल मंत्री ने बताई वजह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












