
समंदर में रूस पर तेज होगा हमला, यूक्रेन को Harpoon और Naval Strike Missiles देने की तैयारी में अमेरिका
AajTak
Russia-Ukraine War: अमेरिका रूस को दो एंटी-शिप मिसाइलें भेजने की तैयारी कर रहा है. इससे समंदर में यूक्रेन की ताकत बढ़ जाएगी. इन मिसाइलों की रेंज 300 किलोमीटर तक है.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग को तीन महीने होने जा रहे हैं और अब तक युद्ध किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा है. इसकी एक वजह यूक्रेन को दूसरे देशों से मिल रही सैन्य मदद भी है. अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने यूक्रेन को भारी हथियार मुहैयार कराए हैं. इससे यूक्रेन को रूस के जमीनी और हवाई हमलों का जवाब देने में काफी मदद मिली. इसी बीच अब समंदर में भी रूस के हमलों का जवाब देने के लिए अमेरिका यूक्रेन को एंटी-शिप मिसाइल देने की तैयारी कर रहा है.
न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी अधिकारियों और सांसदों के हवाले से बताया है कि अमेरिका यूक्रेन को दो तरह की एंटी-शिप मिसाइल देने की तैयारी में है. इनमें एक मिसाइल Harpoon है, जिसे Boeing ने बनाया है, जबकि दूसरी Naval Strike Missile है, जिसे Kongsberg और Raytheon Technologies ने मिलकर बनाया है. ये मिसाइलें लंबी दूरी तक मार कर सकती हैं और युद्धपोतों को डुबा सकती हैं.
न्यूज एजेंसी ने बताया कि ये मिसाइलें या तो सीधे यूक्रेन को भेजी जाएंगी या फिर यूरोपीय देशों के जरिए वहां तक पहुंचाई जाएंगी. अप्रैल में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने पुर्तगाल से Harpoon Missile देने की अपील की थी.
Harpoon Missile की रेंज 300 किलोमीटर तक है. वहीं, Naval Strike Missile की रेंज 250 किमी है, जिसे यूक्रेन के तट से भी लॉन्च किया जा सकता है. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इन दोनों मिसाइलों की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर प्रति राउंड है.
ये भी पढ़ें-- रूस के खिलाफ Ukraine के फौजी चला रहे 100 साल पुरानी मशीन गन
पुतिन पीछे हटने को मजबूर होंगे!

ग्रीनलैंड में आजादी की मांग दशकों से चल रही है. फिलहाल यह द्वीप देश डेनमार्क के अधीन अर्ध स्वायत्त तरीके से काम करता है. मतलब घरेलू मामलों को ग्रीनलैंडर्स देखते हैं, लेकिन फॉरेन पॉलिसी और रक्षा विभाग डेनमार्क सरकार के पास हैं. अब कयास लग रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद के बीच वहां अलगाववाद को और हवा मिलेगी.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.








