
सदफ़ कबास: तुर्की में राष्ट्रपति अर्दोआन के 'ख़िलाफ़' बोलने पर महिला पत्रकार को जेल
BBC
तुर्क़ी की एक अदालत ने शनिवार को देश की जानीमानी महिला पत्रकार सदफ़ कबास को राष्ट्रपति अर्दोआन के अपमान से जुड़े एक लंबित मामले में जेल की सज़ा सुनाई.
तुर्क़ी की एक अदालत ने शनिवार को देश की जानीमानी महिला पत्रकार सदफ़ कबास को राष्ट्रपति अर्दोआन के अपमान से जुड़े एक लंबित मामले में जेल की सज़ा सुनाई.
सदफ़ को जिस कानून के तहत जेल भेजा गया है, उसके तहत तुर्क़ी में दसियों हज़ार लोगों पर मुक़दमा चलाया जा चुका है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पुलिस ने कबास को स्थानीय समानुसार देर रात 2 बजे हिरासत में लिया और पहले उन्हें इस्तांबुल के मुख्य पुलिस थाने ले गए.
यहां से सदफ़ को शहर के मुख्य कोर्टहाउस ट्रांसफ़र किया गया, जहां अदालत ने सदफ की पूर्व में हुई गिरफ़्तारी को सही ठहराते हुए उन्हें जेल की सज़ा दी.
कबास ने कथित तौर पर राष्ट्रपति के खिलाफ महल संबंधी किसी कहावत का इस्तेमाल किया था.
