
सड़क हादसों पर ब्रेक लगाएगी यह डिवाइस, दुर्घटना होने से पहले ड्राइवर को ऐसे करेगी अलर्ट
AajTak
सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) की वैज्ञानिक मुक्ति आडवाणी के मुताबिक, ‘यह नई तरह की सुरक्षा प्रणाली है, जो आपात स्थिति में अलार्म के जरिए ड्राइवर को सचेत करेगी. साथ में रेड लाइट के जरिए ड्राइवर को खतरा बताती रहेगी.’
Road Safety Device News: देश में हर साल लाखों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई) ने नागपुर में एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की योजना है. इसके लिए वाहन की विंडशील्ड पर कैमरे और स्क्रीन लगाई गई है जिससे सेंसर के जरिए आसपास की जा रही गलत ड्राइविंग की जानकारी ड्राइवर को मिल जाती है.
सीआरआरआई की वैज्ञानिक मुक्ति आडवाणी के मुताबिक, ‘यह नई तरह की सुरक्षा प्रणाली है, जो आपात स्थिति में अलार्म के जरिए ड्राइवर को सचेत करेगी. साथ में रेड लाइट के जरिए ड्राइवर को खतरा बताती रहेगी.’
अगर सरल शब्दों में समझें तो यह एक तरह की सेफ्टी डिवाइस है जिस भी वाहन में यह लगी होगी. उस वाहन के करीब जैसे ही कोई दूसरा वाहन आएगा. इस डिवाइस को लगेगा की हादसा हो सकता है तो यह तुरंत अलर्ट जारी करेगी. साथ ही हादसे का खतरा होने पर वीडियो अलर्ट भी जारी होगा. डिवाइस के जरिए ‘ग्रे स्पॉट’ तैयार किए जा रहे हैं. जिन जगहों पर एक्सीडेंट के चांसेज ज्यादा होते है. उसे ‘ग्रे स्पॉट’ की लिस्ट में शामिल किया जाता है.
सीआरआरआई साइंटिस्ट मुक्ति आडवाणी ने बताया कि अभी हमने करीब 350 ड्राइवर्स को इस डिवाइस की ट्रेनिंग दी है. भविष्य में चाहते हैं कि यह डिवाइस ही वाहन में लगे. यह डिवाइस हादसा होने से पहले ड्राइवर को अलार्म देती है कि तुरंत रिएक्ट किया जाए नहीं तो एक्सीडेंट हो सकता है.
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह डिवाइस नागपुर में अभी 150 बसों में लगाई गई है. इसके बाद मॉनिटरिंग की जा रही है कि आखिर किस तरह से यह डिवाइस सड़क हादसों को रोकने में मददगार साबित हो रही है. उसके बाद दूसरे राज्यों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित यह प्रणाली लागू की जाएगी. वहीं, अगर इस प्रोजेक्ट के नतीजे अच्छे रहते हैं तो भविष्य में और वाहनों के हिसाब से इस डिवाइस को उसमें लगाया जाएगा.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.









