
संसद का मानसून सत्र खत्मः एक क्लिक में जानिए, 17वीं लोकसभा के इस छठे सत्र के बारे में सबकुछ
Zee News
सत्रहवीं लोकसभा का यह छठा सत्र 19 जुलाई, 2021 को शुरू होकर 11 अगस्त तक चला. मानसून सत्र की कुल 17 बैठकों में सिर्फ 21 घंटे 14 मिनट तक का ही काम हो पाया.
नई दिल्लीः पेगासस मुद्दे की जांच की मांग, कृषि कानून में बदलाव और जाति जनगणना जैसे मसलों पर विपक्ष के हंगामे के बीच संसद का मानसून सत्र अपने तयशुदा वक्त से दो दिन पहले बुध को खत्म हो गया. सत्रहवीं लोकसभा का यह छठा सत्र 19 जुलाई, 2021 को शुरू होकर 11 अगस्त तक चला. मानसून सत्र की कुल 17 बैठकों में सिर्फ 21 घंटे 14 मिनट तक का ही काम हो पाया. लगातार हंगामे के कारण बैठक के लिए तयशुदा 96 घंटे में से कुल 74 घंटे 46 मिनट तक सदन में काम काज नहीं हो सका. विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा में जहां मात्र 22 प्रतिशत कामकाज हुआ वहीं राज्यसभा में महज 28 प्रतिशत ही कामकाज हो पाया. इसके कारण इस सत्र में सदन की उत्पादकता सिर्फ 22 प्रतिशत रही. House functioned for only 21 hrs & 14 minutes. Out of the quorum of 96 working hrs, work couldn't be done for 74 hrs & 46 minutes. Total productivity was 22%. A total of 20 Bills were passed, including OBC Bill which was passed with unanimous consent of all parties: LS Speaker — ANI (@ANI)
Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










