
संजू सैमसन प्लेइंग 11 से बाहर क्यों...वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर खेलें? गौतम गंभीर के 3 पुराने पोस्ट VIRAL, सोशल मीडिया पर बवाल!
AajTak
संजू सैमसन को लेकर कभी गौतम गंभीर खूब तारीफ करते थे, उनको शानदार बल्लेबाज कहते थे. उनको लेकर गंभीर ने कभी सोशल मीडिया पर खूब आवाज उठाई थी, लेकिन जब से शुभमन गिल टी20 टीम में लौटे हैं. तब से संजू सैमसन नजरअंदाज हो गए हैं.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के पुराने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां उन्होंने केरल के स्टार विकेटकीपर-बैट्समैन संजूद सैमसन की जमकर तारीफ की थी. ये पोस्ट 2019 और 2020 के हैं, तब सैमसन IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे थे, लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
गंभीर ने तब सैमसन को न सिर्फ भारत का बेस्ट विकेटकीपर-बैट्समैन बताया, बल्कि उन्हें वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बैटिंग करने लायक भी कहा था. लेकिन अब जब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच हैं. वहीं टीम इंडिया में जब से शुभमन गिल की वापसी हुई तब से संजू का ओपनिंग पोजीशन छीन ली गई, फिर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी शुरुआती 2 मैच खिलाकर उनकी जगह अब जितेश शर्मा को खिलाया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स गंभीर के ये पुराने पोस्ट फिर शेयर कर रहे हैं.
कटक में शुरुआती टी20 में भी संजू नहीं खेले, सवाल यह है कि क्या आज (11 दिसंबर) संजू को न्यू चड़ीगढ़ में टीम में मौका मिलेगा. हालांकि इसकी संभावना कम ही है.
संजू सैमसन और शुभमन गिल के टी20 में आंकड़े देखें तो यह साफ है कि केरल का बल्लेबाज काफी आगे है. क्योंकि संजू ने 3 शतक और एक अर्धशतक बतौर ओपनर बनाया, वहीं गिल के नाम एक शतक है. इसे लेकर ही अब गंभीर के पुराने पोस्ट चर्चा में हैं.
गंभीर के वो 3 पोस्ट जब संजू के लिए की खुलकर बैटिंग गंभीर का पहला वायरल पोस्ट 22 सितंबर 2020 का है, जहां उन्होंने लिखा- यह अजीब है कि संजू सैमसन को जगह नहीं मिलती सिर्फ भारत की प्लेइंग इलेवन में, बाकी सब उनके लिए खुले हाथों से तैयार हैं.
It’s weird that the only playing eleven Sanju Samson doesn’t find a place is that of India, rest almost everyone is ready for him with open arms @rajasthanroyals @IPL @BCCI

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











