संजू की जगह क्यों जितेश को मिला मौका? पूर्व दिग्गज ने बताई टीम इंडिया की प्लानिंग
AajTak
दीप दासगुप्ता का मानना है कि अगर विकेटकीपर को निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करनी है तो जितेश शर्मा, संजू सैमसन से बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि वह इस भूमिका के विशेषज्ञ हैं. सैमसन की हाल की खराब फॉर्म और मध्य क्रम में असफलता के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा. विश्व कप से पहले सिर्फ नौ मैच बचे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने समझाया कि टीम प्रबंधन ने संजू सैमसन को बाहर बैठाकर जितेश शर्मा को खिलाने का सही फैसला क्यों लिया. बता दें कि कटक में खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया. उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला.
सैमसन, जिन्होंने टी20 में भारत के लिए ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था, अचानक से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. जैसे ही शुभमन गिल उप-कप्तान के रूप में टीम में लौटे, सैमसन को मध्य क्रम में धकेल दिया गया, जहां वह वह निरंतरता नहीं दिखा पाए जो उन्होंने ओपनिंग करते हुए दिखाई थी.
यह भी पढ़ें: T20 में गिल पर भारी हैं संजू के आंकड़े, फिर क्यों टीम से बाहर, वर्ल्ड कप में भारी न पड़ जाए ये एक्सपेरिमेंट
साल 2024 में सैमसन ने तीन शतक लगाए थे और 436 रन बनाए थे, औसत 43.6 और स्ट्राइक-रेट 180.16 के साथ. लेकिन इस साल उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 185 रन बनाए हैं, औसत 18.5 और स्ट्राइक-रेट 120.91 के साथ. यह गिरावट केरल के विकेटकीपर को पिछले तीन मैचों से बाहर रखने का कारण बनी, और उनकी जगह जितेश को टीम में शामिल किया गया.
क्या बोले दीप दासगुप्ता
दासगुप्ता ने कहा कि अगर सैमसन शीर्ष तीन में नहीं खेलते और अगर भारत विकेटकीपर को निचले क्रम में खिलाना चाहता है, तो इस भूमिका के लिए जितेश सबसे बेहतर विकल्प हैं, क्योंकि वह उसी में विशेषज्ञ हैं.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











