
श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, कप्तानी को लेकर बोले- 22 साल की उम्र से...
AajTak
पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब दिलाने और इस साल पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें कप्तानी करना बहुत पसंद है क्योंकि इससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और बल्लेबाजी सबसे ज्यादा चर्चा में रही. अब इसे लेकर अय्यर को बयान सामने आया है. पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब दिलाने और इस साल पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें कप्तानी करना बहुत पसंद है क्योंकि इससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आता है.
अय्यर ने इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए 604 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे. हालांकि, दुर्भाग्य से उन्हें इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई. इससे पहले भी वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'श्रेयस अय्यर ने मुझे गाली दी, थप्पड़ मारते तो...', पंजाब के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
कप्तानी को लेकर क्या बोले श्रेयस अय्यर
अय्यर ने यहां रविवार को सोबो मुंबई फाल्कन्स को सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद टी20 मुंबई लीग में कहा, “कप्तानी से बहुत परिपक्वता और जिम्मेदारी आती है. आपसे हमेशा टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है क्योंकि जब भी टीम के सामने कोई बाधा या मुश्किल आती है, तो सबसे पहले कप्तान की ओर देखा जाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मुझे काफी अनुभव हो गया है क्योंकि मैं 22 साल की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं. मैंने इन पलों का भरपूर आनंद लिया है और उन्हें अपनाया भी है. मुझे कप्तानी करना और टीम का नेतृत्व करना बहुत अच्छा लगता है.” 30 वर्षीय अय्यर, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के साथ, टी20 मुंबई लीग में हिस्सा ले रहे शीर्ष भारतीय सितारों में शामिल हैं.













