
शुभमन गिल को गर्दन की कौन सी दिक्कत हुई, जिसकी वजह से छोड़ना पड़ा मैदान, BCCI ने बताई हर डिटेल
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन (15 नवंबर) शुभमन गिल इंजर्ड हो गए. शुभमन गिल इंजर्ड हुए तो वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस लौटे. इस कारण वह भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन (15 नवंबर) को शुभमन गिल की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है. शुभमन गिल 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. भारतीय टीम की पहली पारी 189 रनों पर समाप्त हुई. इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे.
अब सवाल बनता है कि आखिर शुभमन गिल को हुआ क्या जिस वजह से वो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी करने ही नहीं उतर सके. इसे लेकर BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) (BCCI) ने भी अपडेट दिया. BCCI की ओर बताया गया कि शुभमन गिल को गर्दन में खिंचाव है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.
🚨 Update 🚨 Shubman Gill has a neck spasm and is being monitored by the BCCI medical team. A decision on his participation today will be taken as per his progress. Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ivd9LVsvZj
आज (15 नवंबर) उनके खेलने को लेकर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा. पर कैप्टन गिल बल्लेबाजी करने नहीं आए. संभवत: ऐहतियातन गिल को लेकर ऐसा किया गया. वैसे गिल के साथ ऐसी दिक्कत पिछले साल भी आई थी, तब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे.
शुभमन गिल वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद दूसरे दिन मैदान पर उतरे थे. गिल ने शुरुआती दो गेंदों पर रन तो नहीं बनाया, लेकिन उस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप कर चौका जड़ा. इस शॉट को खेलने के बाद शुभमन ने तुरंत अपनी गर्दन पकड़ ली. उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस हुआ था.
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू हुई तो शुभमन गिल मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह कप्तानी ऋषभ पंत ने संभाली. वैसे उम्मीद इस बात की है गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेंगे. कुल मिलाकर कोलकाता टेस्ट रोमांचक पड़ाव पर है, क्योंकि दोनों ही टीमों की ओर से गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










